सुल्तानपुर : 60 वर्ष पार के गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ सोमवार को जिले में भी आज 45 वर्ष के ऊपर 60 वर्ष से अधिक उन लोगों को जो गंभीर रोगों से पीड़ित हैं।
खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ सोमवार को जिले में भी आज 45 वर्ष के ऊपर 60 वर्ष से अधिक उन लोगों को जो गंभीर रोगों से पीड़ित हैं। कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है सुल्तानपुर के जिला चिकित्सालय के साथ ही पूरे जनपद के सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में टीकाकरण का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’
बताते चलें कि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि आज पहला दिन होने के कारण लोगों में जागरूकता की कमी को देखते हुए आशा बहुओं को भी टीकाकरण कराने के लिए लोगों को बताने का निर्देश दिया गया है उन्होंने बताया कि शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भी टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है और ऐसे सभी निजी अस्पतालों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा जो आयुष्मान योजना के तहत पात्र होंगे और वह टीकाकरण करने के लिए आवेदन करेंगे जिलाधिकारी ने आज खुद जिला अस्पताल जाकर टीकाकरण की शुरुआत की वही लाभार्थियों ने भी सुबह से कतार में लगकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और कहा कि यह सरकार का अच्छा कदम है लेकिन यदि सरकार 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को उनके घर पर ही वैक्सीन लगवाने की सुविधा दे दे तो यह बहुत ही अच्छा होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :