गोवर्धन : ठाकुर समाज के लोगों ने किया तहसील में धरना प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
गोवर्धन। गोवर्धन तहसील परिसर में कस्वा के ठाकुर समाज के लोग महदार कुंड के समीप श्मशान भूमि के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ठाकुर समाज के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते तहसीलदार को ज्ञापन देकर श्मशान भूमि के निर्माण कराने की मांग की।
ठाकुर समाज के लोग पहले मृत शरीर का अंतिम संस्कार जतीपुरा मार्ग स्थित गिरिराज तलहटी में करते थे। अब वहां वन विभाग ने अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दी है। इसके बाद सभासद मोनू ठाकुर, तेजपाल सिंह ने विगत दिनों तहसील दिवस में डीएम को महदार कुंड के समीप श्मशान भूमि की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी।
डीएम के निर्देश पर एसडीएम राहुल यादव ने महदार कुंड स्थित श्मशान भूमि की पैमाइस कराकर कब्जा मुक्त करा दिया। अब समाज के लोग श्मशान भूमि पर निर्माण कराने की मांग नगर पंचायत से कर रहे हैं। नगर पंचायत ने यहां श्मशान निर्माण कराने से इंकार कर दिया जिससे आक्रोशित समाज के कुछ लोगों ने तहसील परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
तहसीलदार पवन पाठक ने बताया कि श्मशान भूमि की पैमाइस करा दी है। निर्माण कार्य कराना नगर पंचायत का काम है। ईओ से वार्ता कर निस्तारण कराया जाएगा।
आबादी क्षेत्र में है महदार कुंड श्मशान स्थल
नगर पंचायत अध्यक्ष खेमचंद्र शर्मा ने बताया कि महदार कुंड के समीप आवादी क्षेत्र है और जगह भी कम है इस लिए वहां निवास कर रहे आस-पास के लोग इस पर सहमत नहीं हैं। आस-पास रह रहे लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन समाज के लोगों की सहमति से विलछु कुंड के समीप श्मशान स्थल का निर्माण कराने पर विचार कर रहा है। जिस पर समाज के कुछ लोगों ने सहमति जताई है, वहीं कुछ लोग विरोधियों के बहकावे में आकर नगर पंचायत की इस पहल को मानने को तैयार नहीं है।
संवाददाता श्रेया शर्मा की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :