संचालक राहुल शर्मा की हुई हत्या को लेकर DM से मिले लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

हमें तो गुमराह किया जा रहा है और मामले में लीपापोती की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि मामले में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है।

सुल्तानपुर : फ्रेंचाइजी संचालक राहुल शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। इस प्रकरण में आज महापद्मनंद वेलफेयरऑर्गनाइजेशन ने DM से मुलाकात किया। ऑर्गनाइजेशन ने हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है। बताते चलें कि ऑर्गनाइजेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि भदैया ब्लॉक के भरथीपुर निवासी राहुल शर्मा का अभी बीते दिनों 26 जुलाई को उसका अपहरण कर हत्या की गई है। इसी परिपेक्ष में सीओ लंभुआ और तहसीलदार लंभुआ ने हमें आश्वस्त किया था कि वो मांगों को पूरी करेंगे। हमारी मांग थी कि गिरफ्तारी करते हुए घटना का अनावरण हो। मृतक के परिवार को 20 लाख का मुआवजा। एक एकड़ जमीन, एक सरकारी नौकरी व एक शस्त्र लाइसेंस सुरक्षा के लिए दिया जाए।

मामले में की जा रही है लीपापोती

तो वहीं तहसीलदार व सीओ ने तीन लोकल मांगों को 48 घंटे में पूरा करने का आश्वासन दिया था। 48 घंटे में उन्होंने गिरफ्तारी की बात कही थी। और एक सप्ताह के अंदर आवंटन व शस्त्र लाइसेंस भी देने की बात कही थी। 100 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस शून्य पर है। नेट पर कहीं एफआईआर दर्ज ही नहीं दिखा रहा है।ऑर्गनाइजेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि हमें तो गुमराह किया जा रहा है और मामले में लीपापोती की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि मामले में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है।

बाजार में जनसुविधा केंद्र चलाता था- राहुल

अवगत कराते चलें कि कि थाना कोतवाली देहात के भरंईपुर गांव निवासी राहुल शर्मा (30) वाराणसी हाईवे किनारे स्थित कामतागंज बाजार में जनसुविधा केंद्र चलाता था। मंगलवार 26 जुलाई की शाम 6 बजे दुकान बंद करने के बाद घर के लिए निकला लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी दुकान से एक किलोमीटर दूर घर तक नहीं पहुंच सका था। बुधवार देर शाम घर से 30 किमी दूर लखनऊ हाईवे पर स्थित असरोगा टोल प्लाजा के पास गायब युवक की बाइक चाबी लगी और मोबाइल लावारिस हालत में मिला था।26 जुलाई को चांदा थाना क्षेत्र में लाश मिली थी। कुछ देर बाद उसकी पहचान राहुल शर्मा के रूप में हुई थी।

रिपोर्ट-सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button