उन्नाव : रैली निकालर दहेज प्रथा रोकने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

खबर उन्नाव से है जहां दहेज को लेकर महिलाओं को प्रताड़ित और उत्पीड़न के खिलाफ समाजिक संस्था नवयुग जन चेतना द्वारा एक गांव रैली निकालर और सभा के जरिये सभी को सिखाया जा रहा है

खबर उन्नाव से है जहां दहेज को लेकर महिलाओं को प्रताड़ित और उत्पीड़न के खिलाफ समाजिक संस्था नवयुग जन चेतना द्वारा एक गांव रैली निकालर और सभा के जरिये सभी को सिखाया जा रहा है कि दहेज लेना और देना दोनों ही गलत है इस प्रथा को खत्म कर बिना दहेज के विवाह किया जाना चाहिए।

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

उन्नाव में सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना द्वारा विगत माह से चलाई जा रही दहेज प्रथा का अंत कब के सबन्ध में आज कई ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को दहेज प्रथा का अंत कब की मुहिम के बारे में संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या पक्ष से हम सभी को दान स्वरूप जो भी मिले उसे स्वीकार करना चाहिए यदि वर पक्ष हम से सौदाकर के शादी करते हैं तो वह दहेज की श्रेणी में आता है पाल के संबोधन से उपस्थित जनमानस इतना मंत्रमुग्ध हुआ कि सभी लोगों ने एक स्वर में दहेज न लेकर के बिना दहेज की शादी करने के लिए हामी भरी जिनमें से मंच पर आकर सुरेश पिंकी रावत मोहित रजत सुजीत नितिन सुमित ने आकर के घोषणा की कि मैं अपनी शादी में दहेज न लेकर के दान स्वरूप जो भी मिलेगा उसे स्वीकार करूंगा।

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button