गोंडा: मूसलाधार बरसात के बीच तेंदुए की आहट से दहशत में लोग
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की 3 टीमें लगाई गई हैं लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
गोंडा में मूसलाधार बरसात के बीच तेंदुए की आहट ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। बीते पांच दिन से तेंदुआ शहवासियों के लिये खौफ का पर्याय बना हुआ है। पहली बार उसे वन विभाग कार्यालय से डीएम आवास की तरफ जाते देखा गया था। तब उसकी तस्वीरें डीएम आवास के बगल स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। दूसरी बार वह सिंचाई विभाग कालोनी में नजर आया था। बीच शहर डीएम आवास व सिंचाई विभाग कालोनी में तेंदुआ देखे जाने से लोग खौफ में हैं।
हालांकि अब तक उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की 3 टीमें लगाई गई हैं लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। डीएम मार्कण्डेय शाही ने भी अपने आवास परिसर में तेंदुए जैसे किसी जानवर के देखे जाने की पुष्टि की है। डीएम का कहना है कि आवास के गार्ड ने बताया है। यह तेंदुआ है या फिसिंग कैट है या फिर कोई अन्य वाइल्ड एनीमल है इसके लिए इन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है।
वहीं नगर पालिका परिषद ने शहर में तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि करते हुए शहर वासियों से अपील की है कि रात में लोग अपने घरों में रहे। बाहर निकलना हो तो समूह में निकले और अपने घरों के खिड़की दरवाजे ठीक तरह ये बंद रखे।
Byte:- मार्कण्डेय शाही,जिलाधिकारी – गोंडा
रिपोर्ट- शिवा नन्द मिश्रा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :