अलीगढ़ महोत्सव में काका पंजाबी नाइट देखने को उमड़ा जनसैलाब
अलीगढ़। गंगा और यमुना तहजीब की तर्ज पर अलीगढ़ महोत्सव का आयोजन हर साल किया जाता है। जिसमें देश के बॉलीवुड कलाकारों के द्वारा विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं।
अलीगढ़। गंगा और यमुना तहजीब की तर्ज पर अलीगढ़ महोत्सव का आयोजन हर साल किया जाता है। जिसमें देश के बॉलीवुड कलाकारों के द्वारा विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं। जिन का लुफ्त उठाने के लिए शहरी नहीं बल्कि शहर के आस-पास से लोग उन कार्यक्रम को देखने के लिए अलीगढ़ महोत्सव के कोहिनूर मंच पर आते है।
इसे भी पढ़ें – यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल
दरसअल अलीगढ़ में अलीगढ़ महोत्सव का आयोजन जनवरी और फरवरी माह के बीच किया जाता है । इस बार विधानसभा चुनाव होने की वजह से एक महीना पहले यानी 20 दिसंबर से अलीगढ़ महोत्सव की शुरुआत की गई महोत्सव की कमान सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा को दी गई उनके द्वारा महोत्सव के आयोजकों को बॉलीवुड कलाकारों के होने वाले कार्यक्रमों की कमान सौंपी गई।
बॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम के पासो को रेबड़ियो की तरह बाटा गया । जब जिन लोगों के पास पास थे उनको कार्यक्रम में प्रशासन के द्वारा प्रवेश तक नहीं दीया गया। प्रशासन के प्रवेश द्वार पर खड़े सुरक्षा कर्मियों ने पास धारकों से अभद्रता भी की प्रशासन के द्वारा प्रवेश द्वार पर मीडिया वालों तक को अंदर नहीं जाने दिया गया।
प्रशासन के कुछ नुमाइंदों ने मीडिया वालों से भी अभद्रता करने में बाज नहीं आए । प्रशासन के जो सुरक्षा कर्मी व्यवस्था में लगे हुए थे उन्होंने अपने परिचितों को कार्यक्रम के पीछे वाले गेट से प्रवेश कराया। जब प्रवेश द्वार पर पास धारकों का जनसैलाब उमड़ा तो प्रशासन के द्वारा लाठियां भांज कर उन्हें वहां से खदेड़ा गया। जिसमें कई लोगों को चोटे तक आई जब पास धारक बाहर ही थे तो अंदर जो लोग मौजूद थे वह कौन लोग थे पास उतने ही बांटे जाते हैं । जितनी अंदर बैठने की व्यवस्था की जाती है । अलीगढ़ महोत्सव में प्रशासन के द्वारा अव्यवस्था प्रति साल देखने को मिल जाती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :