हरदोई : प्रधानी चुनाव के रौब में युवक की नृशंस हत्या, शरीर के छोटे छोटे किये टुकड़े, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पंचायत चुनाव नज़दीक क्या आया लोग हैवानियत पर उतर आए है। पूर्व प्रधान के भाई की तेरवी में जाना एक किशोर को भारी पड़ गया।

पंचायत चुनाव नज़दीक क्या आया लोग हैवानियत पर उतर आए है। पूर्व प्रधान के भाई की तेरवी में जाना एक किशोर को भारी पड़ गया। गांव के ही लोगो ने 16 वर्षीय किशोर को मारकर उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर कर फेंक दिया।

मामला हरदोई जिले के थाना क्षेत्र अरवल के गांव का है जहां पर एक 16 वर्षीय युवक को गाँव के ही कुछ लोगों के द्वारा पहले उसे अगवा किया गया फिर उसके बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना अरवल क्षेत्र के गांव नंदना निवासी 16 वर्षीय युवक भीम को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही राजीव , रामनिवास , रामकिशोर व इन सभी का एक और साथी भैयालाल जो कि जनपद कन्नौज का निवासी है ने मिलकर युवक भीम को दुकान से वापस आते वक्त उसे रास्ते से ही उठा लिया था और गांव के बाहर धान के खेत मे ले जाकर बांके व चाकुओं से उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद इन चारों ने युवक के क्षत विक्षत शव को खेत मे तितर बितर कर दिया और वहां से भाग गए ,जंगली जानवर किशोर के शरीर के टुकड़े खा गए।

युवक के पिता मोतीलाल का पहले ही देहांत हो चुका है जिसके बाद वह अपने चाचा के संरक्षण में रह रहा था। घटना के दिन जब काफी समय बीत जाने के बाद भी मृतक युवक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई काफी ढूढने के बाद भी युवक ना मिला तो उसके चाचा ने थाने युवक के गायब होने की तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो घटना के 6 दिन बाद मामला रंजिशन अगवा कर नृशंस हत्या का निकला पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर खोजबीन शुरू की तो गांव के ही धान के खेत में म्रतक युवक का नरकंकाल मिला।

हत्या के बाद शव के टुकड़ों को इधर उधर फेंका गया था जिसको जंगली जानवर , सियार आदि खा गए और कई टुकड़ों को उठा ले गए ।  मामले का जिले के कप्तान ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर व अरवल थानाध्यक्ष द्वारा गठित टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूझबूझ से चारों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है।

उनके पास से घटना में प्रयुक्त होने वाले हथियार बांका व चाकू को अभियुक्तों के निशानदेही पर एक खेत से खुदवाकर जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मृतक के चाचा संत ऋषि से उनकी पुरानी दुश्मनी थी इन लोगों के मना करने के बावजूद भी संत ऋषि गांव के पूर्व प्रधान के घर जाता था।

पूर्व प्रधान की आरोपियों के साथ पुरानी मुकदमे बाजी चली आ रही थी। 17 अक्टूबर की शाम जयपुर प्रधान के भाई रवि की तेरहवीं में भीम गया और वहां से लौटकर जब वह आ रहा था तो आरोपियों ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ हैवानियत कर डाली। चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है और म्रतक युवक भीम के नरकंकाल जिसकी पहचान युवक के चाचा सन्तरिषी व मां रजनी ने कपड़ों व चप्पलों से की थी उसकी जांच के लिए फोरेंसिक डिपार्टमेंट भेजा गया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button