शिया समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए हमले को लेकर सौंपा ज्ञापन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए है, एसीएम द्वितीय को पाकिस्तान के राजदूत के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की की मांग।

अलीगढ़:  शिया समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए हमले और 50 से अधिक सिया समुदाय के लोगों के मारे जाने पर विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए है, एसीएम द्वितीय को पाकिस्तान के राजदूत के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की की मांग। एसीएम द्वितीय ने ज्ञापन को उचित माध्यम से पाकिस्तानी दूतावास तक पहुंचाने का दिया आश्वासन।

1अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में सोमवार दोपहर शिया समुदाय के लोगों ने गत 4 मार्च को पाकिस्तान के पेशावर शहर की कूचा रिसालदार पुरी की मस्जिद में आईएस के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर शिया समाज के 50 नमाजियों को मौत के घाट उतारने पर विरोध जताते हुए हाथों में हमले के विरोध में लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार और पाकिस्तानी सरकार से पाकिस्तान में शिया समुदाय व अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग की है।

उन्होंने कहा पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने के मामले में नेशनल फॉर्म में ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए। पाकिस्तान कि चाहे वह परवेज मुशर्रफ, बेनजीर भुट्टो, नवाज शरीफ सरकारें रही हों, चाहे वह वर्तमान इमरान खान सरकार हो। सभी सरकारे शिया समुदाय और अल्पसंख्यकों के विरोधी सरकार हैं ।पाकिस्तान हिंदुस्तान में अल्पसंख्यकों पर होने वाली जातती पर अपना एतराज जताता है ।जो एक अपने आप में बेईमानी है।

जो मुल्क अपने देश में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता है। तो उसे दूसरे देशों में होने वाली घटनाओं पर विरोध दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे, हम पेशावर में मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

शिया समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान की पेशावर शहर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के विरोध में पाकिस्तानी राजदूत के नाम ज्ञापन सौंपा है।जिससे उचित माध्यम के द्वारा पाकिस्तानी दूतावास तक पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button