गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने में लोग भूले कोविड प्रोटोकॉल
महराजगंज जिले में मिनी गोरखनाथ से विख्यात चौक मंदिर में आज दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ाया। जब गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ होते थे तो वो भी यहाँ आया करते थे
महराजगंज जिले में मिनी गोरखनाथ से विख्यात चौक मंदिर में आज दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ाया। जब गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ होते थे तो वो भी यहाँ आया करते थे लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अब आना जाना पहले की अपेक्षा कम हो गया।
आज मकर संक्रांति के पर्व पर कस्बे में लगने वाले मेले को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे। वहीं क्षेत्र की नदी के तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचें थे। पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में भी श्रद्धालु स्नान करने पहुंच थे। शुक्रवार की सुबह चार बजे मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा गुरु गोरखनाथ को प्रथम खिचड़ी चढ़ाते हैं। उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया जाता है। दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु बाबा गुरु गोरक्षनाथ को चावल, सब्जी, तिल आदि खाद्य वस्तुओं को चढ़ाया।
मंदिर में सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए थे। मेले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। पुलिस टीम की ओर से सिविल ड्रेस में भी विशेष निगरानी थी। मंदिर प्रसाशन लगातार लोगो से कोविड के मद्देनजर अपील भी की जा रही थी लेकिन लोग मेले में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते देखे गए जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है उसके बाद भी लोग बेपरवाह देखे गए।
रिपोर्टर – अशफाक खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :