ठेले पर रखकर मरीज को अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं लोग …

महिला बुजुर्ग मरीज को आधा दर्जन से अधिक लोग ठेले पर रखकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के जिला चिकित्सालय में एक महिला बुजुर्ग मरीज को आधा दर्जन से अधिक लोग ठेले पर रखकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं .जहां मरीज के परिजनों का आरोप है.

एंबुलेंस को कई बार कॉल की गई लेकिन एंबुलेंस न मिलने के चलते मरीज की लगातार हालत बिगड़ने की वजह से मरीज को ठेले पर रखकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं. जहां अस्पताल पहुंचते ही मरीज को उपचार स्वास्थ्य कर्मियों ने शुरू कर दिया है।

मुरादाबाद जनपद के थाना नागफनी इलाके के बगुला गांव इलाके में रहने वाली महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई, महिला की तबीयत बिगड़ती ही परिजनों ने एंबुलेंस को कई कॉल की लेकिन एम्बुलेंस स्टॉप परिजनों को लगाता एंबुलेंस ना होने की बात कहता रहा.

जिसके बाद परिजनों ने घंटों एंबुलेंस को कॉल करके थक-हार के खुद अपने मरीज को अस्पताल लेकर जाने का फैसला किया, तब परिजनों ने ठेले पर मरीज को लिटा कर अस्पताल पहुंचे हैं जहां मरीज का उपचार स्वास्थ्य करेंगे द्वारा शुरू किया गया.

वहीं मरीज के परिजनों से जब मरीज़ को ठेले पर लेकर आने को लेकर जानकारी की गई तो परिजनों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कई सवाल उठाए हैं,एंबुलेंस स्टॉप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button