सीएम योगी के ऑपरेशन ‘अवैध निर्माण’ के शिकंजे में फंसा प्रदीप माहरा, धवस्त हुई इमारत
उत्तर प्रदेश सरकार का माफ़िया और गुंडों के खिलाफ प्रयागराज़ में ऑपरेशन जारी है। माफ़िया अतीक़ अहमद और उसके 1 दर्जन गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने के बाद सरकार ने भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके रिश्तेदार दिलीप मिश्रा का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया था.
उत्तर प्रदेश सरकार का माफ़िया और गुंडों के खिलाफ प्रयागराज़ में ऑपरेशन जारी है। माफ़िया अतीक़ अहमद और उसके 1 दर्जन गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने के बाद सरकार ने भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके रिश्तेदार दिलीप मिश्रा का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया था. इसी अभियान के तहत प्रयागराज(Prayagraj) विकास प्राधिकरण ने नैनी के बालू माफ़िया और हिस्ट्रीशीटर प्रदीप माहरा के घर पर 4 बुल्डोजर लगवा कर अवैध निर्माण ध्वस्त करा रही है.
हिस्ट्रीशीटर प्रदीप माहरा के खिलाफ दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे
आरोप है कि पिछली सरकार में प्रदीप माहरा ने सरकारी जमीन का कुछ हिस्सा अपनी ज़मीन में मिला कर बिना पीडीए से नक्शा पास कराए आलीशान भवन का निर्माण करा लिया था। पीडीए की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर सभी अवैध निर्माणों को एक एक करके ध्वस्त करा दिया. हिस्ट्रीशीटर प्रदीप माहरा के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, जमीन कब्जाना, रंगदारी समेत अन्य मामलों में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे यमुनापार इलाके के थानों में दर्ज हैं.
तीन मंजिला आलीशान मकान जमींदोज
भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का प्रयागराज स्थित तीन मंजिला आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया गया था. यह मकान अल्लापुर क्षेत्र में था। कमिश्नर कोर्ट से विजय मिश्रा की अपील खारिज होने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने की थी। PDA के मुताबिक मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था।
अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा
डॉक्टर आजम का शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल जो करीब 40 से 50 करोड़ रुपए की लागत से गंगा के किनारे बनाया गया था. जिसमें एनजीटी के मानक को ताक पर रख दिया गया था. जिसे जिला प्रशासन के जमींदोज कर दिया था. करीब 80 फीसदी हिस्सा गिर जाने के बाद इसपर हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :