इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे के लिए PCB ने किया पाकिस्तान टीम का ऐलान, नजर आएँगे ये सभी खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम में चार अनुभवी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है जबकि अनकैप्ड आजम खान को भी टीम में शामिल किया है।

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हर टीम का प्रयास टी20 क्रिकेट पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। पाकिस्तानी टीम भी कुछ देशों के साथ टी20 सीरीज खेलेगी और वेस्टइंडीज दौरा उनमें से एक है।

यह दौरा अहम इसलिए भी है क्योंकि विंडीज खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में धाकड़ खिलाड़ी माने जाते हैं। जुलाई के अंत में वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की टी20 सीरीज शुरू हो जाएगी। इसके अलावा वहां टेस्ट सीरीज भी खेले जाने का कार्यक्रम है।

पाकिस्तानी टीम 8 से 20 जुलाई तक इंग्लैंड में 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज से 5 टी20अंतरराष्ट्रीय मैच खेले औरदो टेस्ट होंगे।

पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे पर ज्यादा ध्यान टी20 क्रिकेट पर ही दिया गया है और इसके पीछे कारण वर्ल्ड कप है। उसकी तैयारी करने के लिए पांच मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम बनाया गया है। दौरे का समापन दो टेस्ट मैचों के साथ किया जाएगा।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की हमारी तैयारियों के हिस्से के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग वनडे और साथ ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 होगा। जमैका टेस्ट को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में गिना जाएगा।

Related Articles

Back to top button