पवन का आखिरी पैंतरा फेल सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

 निर्भया मामले में जहां डेथ वारंट जारी करते हुए मंगलवार की सुबह 6 बजे तिहाड़ में चारों दोषियों फांसी दी जानी है। वहीं, एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की सुधारात्मक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। पवन ने अपनी याचिका में राहत की गुहार लगाते हुए फांसी को रोकने की मांग की है।

शुक्रवार को दाखिल किया गया था। क्यूरेटिव याचिका

फांसी से बचने और मामले में देरी करने के जिस मकस्द  से पवन ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की थी।वो पूरा होता नहीं दिख रहा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की शाम को दाखिल हुई क्यूरेटिव याचिका को अगले ही कार्य दिवस आज सुबह नियमित अदालत बैठने से पांच मिनट पूर्व चैम्बर में सुनवाई के लिए लगा लिया।

पांच सदस्यीय बेंच करेगी सुनवाई

क्यूरेटिव याचिका पर न्यायाधीश चैम्बर में सर्कुलेशन के जरिये विचार करते हैं। पवन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका पर न्यायमूर्ति एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नारिमन, आर भानुमती और अशोक भूषण विचार करेंगे।

पवन ने सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने कीप्रार्थना किया है। इसके साथ ही पवन ने अपने वकील से फांसी को रोकने को कहा है।

Related Articles

Back to top button