‘गुरु-शिष्य’ से ‘पति-पत्नी’ बने अनूप जलोटा व जसलीन मथारू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें
बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद से उनके फैंस ने सवालों की लंबी लिस्ट सामने खड़ी कर दी है। दरअसल जसलीन से सोशल मीडिया में जो तस्वीर शेयर की। उसमें वह भजन गायन अनूप जलोटा के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं।
जसलीन इन तस्वीरों में गुलाबी रंग के सूट में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. यहां जसलीन ने बिल्कुल दुल्हन की ही तरह श्रृंगार किया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अनूप जलोटा ने भी दुल्हे की तरह शेरवानी पहनी है और साथ में सर पर पगड़ी भी पहनी हुई है.
दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. अब जब से जसलीन ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं तभी से फैंस इनपर उनकी शादी को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं.इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘क्या है ये सब?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘शादी हो गई आपकी? कब हुई?’ इस तरह के कई सवाल दोनों की इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनूप और जसलीन की ये तस्वीरें फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ के सेट की हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :