कौशाम्बी। ज़िला अस्पताल में विद्द्युत आपूर्ति बाधित होने से मरीज परेशान

कौशाम्बी ज़िला में सरकार की सुविधाएं गरीबो तक पहोचने से पहले ही दम तोड़ती नज़र आ रही है। मंझनपुर मुख्यालय में बने ज़िला अस्पताल में बुधवार की सुबह से ही बिजली आपूर्ति पूरी तरहा बाधित रही।

कौशाम्बी।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गरीबो के लिए बड़े बड़े वादे करने से नही थकती और गरीबो के लिए सरकारी तमाम सुविधाएं मुहैया कराने का दम भर्ती रहती है। कौशाम्बी ज़िला में सरकार की सुविधाएं गरीबो तक पहोचने से पहले ही दम तोड़ती नज़र आ रही है। मंझनपुर मुख्यालय में बने ज़िला अस्पताल में बुधवार की सुबह से ही बिजली आपूर्ति पूरी तरहा बाधित रही। कड़ाके की ठंड में दूर दराज से आये मरीज़ों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें –जौनपुर में शुरु हुआ मतदान जागरुकता कार्यक्रम

कौशाम्बी जनपद के अलग-अलग जगह से आये मरीज़ों ने बताया की एक्स रे व सिटी स्कैन की सुविधा पूरी तरह सुबह से ही बाधित है जिससे दूर दराज से आये मरीज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम खराब होने की वजह से मरीज़ बड़ी दिक्कतों के साथ अपना इलाज कराने ज़िला अस्पताल आये थे लेकिन चार, पांच घण्टे बीत जाने के बाद भी मरीज़ों को उल्टे पैर ही बिना इलाज कराये वापस जाने को मजबूर है।

कुर्सियां तोड़ते अस्पताल के डाक्टर

मंझनपुर संयुक्त ज़िला अस्पताल में बिजली न होने की बात जब जिम्मदारों से पूछी गयी तो सीएमएस दीपक सेठ मौसम खराब होने की बात कहते हुए मरीज़ों की परेशान होने की बात को सिरे से खारिज करते नज़र आये। मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नज़र आये,अब सवाल इस बात का है। जब गरीब मरीज़ों को सरकारी सुविधाओं को पहुचाने  के लिए मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार अधिकारियों को आदेश देते नही थकते लेकिन जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस दीपक सेठ सरकार के आदेश सरकारी सुविधाओं को गरीबो को पहुचाने तो दूर अपने केबिन तक से नही निकलते जिसके चलते गरीबो को सरकार द्वारा दी गयी सुविधाएं गरीबो तक पहोचने से पहले ही दम तोड़ देती है।

Related Articles

Back to top button