कोरोना की दवा: बाबा रामदेव ने फिर से लॉन्च की Coronil Tablet, बोले- अब दुनिया में कोई सवाल नहीं उठा सकता
योग गुरू बाबा रामदेव (Ramdev) ने आज (शुक्रवार) कोरोना वायरस (Corona Virus) की नई दवा लॉन्च की है। बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें...
योग गुरू बाबा रामदेव (Ramdev) ने आज (शुक्रवार) कोरोना वायरस (Corona Virus) की नई दवा लॉन्च की है। बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें उन्होंने कहा कि पंतजलि (Patanjali) की कोरोनिल टैबलेट (Coronil Tablet) से अब कोविड का इलाज होगा। उनका दावा है कि नई दवा साक्ष्यों पर आधारित है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harshavardhan) और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी मौजूद रहे।
बाबा रामदेव (Ramdev) ने दावा किया कि आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के रूप में स्वीकार कर लिया है। पंतजलि का कहना है कि नई कोरोनिल दवा CoPP-WHO GMP सर्टिफाइड है। दवा लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव ने इस दवा के रिसर्च पेपर्स भी जारी किए। उन्होंने कहा कि योग आयुर्वेद को रिसर्च बेस्ड ट्रीटमेंट के तौर पर चिकित्सा पद्धति के रूप में अपनाया जा रहा है।
ये भी पढे़ें- उन्नाव केस: पीड़िता की मां बोली- खेत में जाकर देखा तो हमारी बाबू आंखे नहीं खोल रही थी और मुंह से …
कोरोना की दवा लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव (Ramdev) ने कहा कि ‘जब हमने कोरोनिल के जरिए लाखों लोगों को जीवनदान देने का काम किया तो कई लोगों ने हमारी दवा पर सवाल उठाए। कुछ लोगों को लगता है कि रिसर्च का काम केवल विदेशों में ही हो सकता है और आयुर्वेद के रिसर्च पर अधिक शक किया जाता है। पतंजलि की दवा कोरोनिल पर जो भी शक किया जा रहा था, वो शक के बादल अब छंट चुके हैं।’
पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट और पुरुषार्थ से विश्व को करोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने की यह सफल अनुसंधान संभव हो पाया है।#Patanjalis_EvidenceBased_Medicine4Corona #PatanjaliCoronil pic.twitter.com/OZIfCn3xx2
— Patanjali Dairy (@PatanjaliDairy) February 19, 2021
बाबा रामदेव (Ramdev) ने कहा, ‘मुझ पर पिछले तीन दशकों से कितने सवाल उठे हैं। अब सारे सर्टिफिकेशन के साथ हमारे पास 250 से अधिक रिसर्च पेपर हैं, अकेले सिर्फ कोरोना के ऊपर 25 रिसर्च पेपर हैं, अब दुनिया में कोई सवाल नहीं उठा सकता।
ये भी पढे़ें- फ़िरोज़ाबाद : मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना के अंर्तगत 300 गौवंशो को जिलाधिकारी ने पशु पालकों को किया सुपुर्द
वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोनिल का इस्तेमाल पहले से लोग कर रहे थे, लेकिन अब डीजीसीए के बाद हमें डब्लूएचओ से स्वीकृति मिल गयी है, ये 154 देशों के लिए स्वीकृति मिली है, इसके बाद हम अब आधिकारिक रूप से कोरोनिल का निर्यात कर सके हैं, हमने वैज्ञानिक पद्धति से कोरोनिल पर रिसर्च किया।
योग, आयुर्वेद और ज्ञान पर आधारित विश्व का सबसे पहला अनुसंधान संस्थान भी यही हैं जहां 500 से अधिक
साइंटिस्ट काम कर रहे हैं।#Patanjalis_EvidenceBased_Medicine4Corona #PatanjaliCoronil pic.twitter.com/LUamlDsh4l— Patanjali Dairy (@PatanjaliDairy) February 19, 2021
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आयुर्वेद की प्रमाणिकता और बाबा रामदेव (Ramdev) पर किसी तरह का शक नहीं किया जाना चाहिए। बाबा रामदेव का सपना ही भारत सरकार का सपना है।
पिछले साल भी लॉन्च हुई थी कोरोनिल दवा
बता दें कि इससे पहले 23 जून 2020 को पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोनिल टैबलेट और स्वासारि वटी दवा लॉन्च की थी, जिसमें दावा किया गया था कि ये दवा कोरोना को सात दिनों के भीतर ठीक कर सकती है। हालांकि, दवा लॉन्च होते ही आयुष मंत्रालय ने उनकी दवा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। इसके बाद मंत्रालय ने पतंजलि को दवा का विज्ञापन करने से भी रोक दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :