पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया राजनारायण की स्मृति में संगोष्टि

लोक बंधु राज नारायण की स्मृति में स्थानीय शमा मार्केट डीग गेट स्थित डॉ अबरार हुसैन समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष के कार्यालय पर एक संगोष्ठी पर चर्चा की गई।

मथुरा। लोक बंधु राज नारायण (Raj Narain) की स्मृति में स्थानीय शमा मार्केट डीग गेट स्थित डॉ अबरार हुसैन समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष के कार्यालय पर एक संगोष्ठी पर चर्चा की गई। उपस्थित सपा नेताओं ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा कर उनके व्यक्तित्व और कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि राजनारायण (Raj Narain) जनता पार्टी कि केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनी उन्होंने पदभार संभालते हुए तुरंत गरीबों का इलाज ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की शुरुआत की।

दलितों के लिए लड़े राज नारायण

दिल्ली की सरकारी अस्पतालों का नाम ही बदल दिया श्री राज नारायण (Raj Narain) जी दलित प्रेमी के बनारस के काशीनाथ मंदिर में दलित और अनुसूचित जाति के प्रवेश के लिए आंदोलन किया। जरूरतमंदों के लिए उन्होंने हमेशा उनके घर के द्वार खुले रहते थे उनका जीवन हमेशा सादगी भरा हुआ था वक्ताओं ने कहा जीवन में कोई भी लग्जरी दिखावा नहीं था ।

कौन है राज नारायण

1977 में रामविलास पासवान के घर जाकर टिकट देने का काम किया जनता पार्टी टूटने पर पहले चरण सिंह के मददगार बने कुली साथियों ने राजनीति का विदूषक करार दिया। लोकतांत्रिक मूल्य के लिए उन्होंने कोई समझौता नहीं किया प्रदीप चौधरी ने  कहा राजनारायण जी वकील की बातें दुनिया से विदा हुए। 31 दिसंबर 1986 को उनका निधन हुआ, उनके पास ना कोई मकान न जमीन ना बैंक बैलेंस। जिंदगी समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के करीबी रहे वक्ताओं ने कहा 1962 में राज्यसभा चुनने के लिए चुनाव लड़े और जीत भी गए डॉक्टर लोहिया जी को यह अच्छा नहीं लगा वक्ताओं ने कहा आपातकाल में 12 जून 1975 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रभाव को कोई चिंता नहीं की।

रायबरेली के चुनाव को हाईकोर्ट ने अवैध घोषित किया 6 साल तक चुनाव लड़ने की रोक लगाई गई। आपातकालीन के कुछ घंटों में जयप्रकाश नारायण मोरारजी देसाई सत्येंद्र नारायण सिन्हा और अटल बिहारी वाजपेई की गिरफ्तारी हुई देशभर में हजारों लोग जेल गए। यकीनन राजनारायण वह शख्सियत है। भक्ता ने कहा राज नारायण जी 80 बार जेल गए उम्र 69 साल 17 साल चल रहे 3 साल आजादी से पहले 14 साल आजादी के बाद जेल में रहे कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष पाल ने कहा उनकी स्मृति को याद दिलाते हुए अगर सच कहना बगावत है। तो समझो हम बागी है।

ये लोग रहे मौजूद

संगोष्ठी में समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन, युवा नेता पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रदीप चौधरी, मथुरा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रहलाद यादव, आवेदक प्रत्याशी अजय सिंगर लोहिया, वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना, मलिक यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव विभोर, गौतम पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष देवकीनंदन कश्यप, शाहरुख उस्मानी, कैप, हुसैन, बबलू, मुल्लाजी, टायसन, समीर, आदि ने प्रमुख रूप से विचार व्यक्त किए युवा नेता नीरज यादव क्रांति लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव पवन चौधरी कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव रवि यादव ने किया कार्यक्रम में सभी भक्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Related Articles

Back to top button