आज से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में मोदी सरकार इन बिलों को रखेंगी सदन के सामने
इस बार जिन मुद्दों को मॉनसून सत्र में सबसे ज्यादा उठाया जायेगा, उनमे देश में पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम, किसान आंदोलन, वैक्सीन नीति और महंगाई मुख्य रूप से उठाये जायेंगे।
आज से संसद में शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में जमकर हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। विपक्षी दलों ने भी मॉनसून सत्र को लेकर अपने-अपने मुद्दों को कैसे सरकार के सामने रखेंगे इसकी रणनीति बना ली है। इस बार जिन मुद्दों को मॉनसून सत्र में सबसे ज्यादा उठाया जायेगा, उनमे देश में पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम, किसान आंदोलन, वैक्सीन नीति और महंगाई मुख्य रूप से उठाये जायेंगे। इसके साथ ही सरकार इस स्तर में 31 बिलों पर चर्चा करवाए जाने की उम्मीद कर रही है।
इन 31 बिलों में 6 ऐसे भी बिल है जो अध्यादेशों के बदले लाए जाएंगे। जिसमे से सबसे मुख्य अध्यादेश आयुध कारखानों में हड़तालों को गैर क़ानूनी घोषित करने को लेकर है। जोकि सरकार के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि विपक्ष भी इस अध्यादेश का शुरुआत से ही विरोध कर रही है।
विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दों पे की तुरंत बहस की मांग
इस बार के मॉनसून स्तर में विपक्षी दल मोदी सरकार को चारों तरफ से घेरने की कोशिश करेंगे। इसी के चलते विपक्षी दलों ने ऐसे मुद्दों को इस बार चुना है जिसपे सरकार के पास भी कहने को ज्यादा कुछ नहीं होगा। बता दे कि मॉनसून सत्र के शुरू होने के एक दिन पहले रविवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सभी पार्टियों के साथ अलग-अलग बैठक भी की जिसमे पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।
पीएम मोदी ने किया मॉनसून स्तर को लेकर ट्वीट
विपक्षी दलों के साथ हुई बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके एक अच्छे मॉनसून स्तर होने की उम्मीद जताई। उन्होंने लतवीत में लिखा कि , “मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। मैं एक उत्पादक सत्र की उम्मीद करता हूं जिसमें सभी मुद्दों पर रचनात्मक रूप में चर्चा और बहस हो सके।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :