हरदोई : फीस वसूली को लेकर अभिवाकों ने दिया अधिवक्ता को ज्ञापन

हरदोई : फीस वसूली को लेकर अभिवाकों ने दिया अधिवक्ता को ज्ञापन

Parents submitted memorandum Advocate : स्थानीय पब्लिक स्कूलों के प्रबंधन द्वारा लॉकडाउन अवधि में भी जबरिया फीस वसूला जा रहा है।

  • इसकी वजह से अभिवाकों ने अधिवक्ता को ज्ञापन दिया है।

Parents submitted memorandum Advocate

  • ज्ञापन में मांग की गई कि कोरोना संक्रमण के संकट के चलते प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यालय स्कूल कॉलेज अभी तक पूरी तरह बंद चल रहे है।
  • स्कूल मनमाने तौर पर ऑनलाइन शिक्षण कार्य करवा रहे हैं
  • जो नियमित स्कूल क्लासेज का विकल्प नहीं है।
  • स्कूल न खुलने के बाबजूद स्कूल प्रबंधन फीस वसूलने के लिए नाजायज दबाव बनाकर अभिभावकों से स्कूल फीस वसूलने की कोशिश जारी है।
  • अधिवक्ता संघ हरदोई व अभिभावक संघ हरदोई ने मंगलवार को संयुक्त बैठक की एक बैठक की
  • जिसमें अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में बैठक का संचालन किया गया।
  • इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया था
  • एक ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से यूपी सरकार को दिया जायेगा तथा जिलाधिकारी से अनुरोध किया जाएगा
  • कि वह जिला प्रशासन, स्कूल मैनेजमेंट व अधिवक्ता/अभिभावक संघ की त्रिपक्षीय बैठक बुलाये
  • जिसमें एक वाजिब एवं सर्व स्वीकार्य फैसला किया जा सके और इस फीस वसूली प्रकरण में अभिभावकों को राहत मिल सके।
  • अगर फीस को लेकर समाधान न निकल सका तो अधिवक्ता संघ व अभिभावक संघ धरना प्रदर्शन आदि करेंगे।
  • अभिभावक संघ का कहना है कि इस गंभीर प्रकरण में कोई ठोस निर्णय लिया जाना अति आवश्यक है।
  • जिलाधिकारी स्कूल मैनेजमेंट व अभिभावकों के पक्ष को सुने और न्याय सम्मत निर्णय लें।
  • ताकि कोई सर्व स्वीकार्य फैसला अमल में आये।

 

Related Articles

Back to top button