स्व. पारसनाथ यादव जी की कमी समाजवादी परिवार को हमेशा रहेगी : दिग्विजय सिंह (निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा)
पारसनाथ यादव की कमी समाजवादी पार्टी परिवार को हमेशा रहेगी:दिग्विजय सिंह..
ये नेता का व्यक्तित्व ही होता है की उसे उसके चाहने वाले कभी भूल नहीं पाते , क्योंकि याद धीरे धीरे ही जाती है…पिछले दिनों दिवंगत जौनपुर के समाजवादी पार्टी के आधार….पारसनाथ यादव सपा के दिग्गज नेताओं में शुमार थे,….उनके जाने के बाद अभी भी समाजवादी पार्टी उन्हें याद कर रही है ,…और याद करती भी रहेगी ,क्योंकि पारसनाथ यादव जी का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि हमेशा उनका प्रतिबिम्ब उनके चाहने वालों की आँखों के सामने आ ही जाता है।
पारसनाथ यादव जी जौनपुर जिले से आते थे , जहां से वे 3 बार प्रदेश सरकार में मंत्री, दो बार सांसद और सात बार विधायक रहे. जनता का उन्हें भरपूर प्यार ताउम्र मिलता रहा , मौजूदा दौर में उन्होंने विधायक रहते हुए ही आखिरी सांस ली। मौजूदा समय में वो मल्हनी विधानसभा से विधायक थे। उन्हें उनके चाहने वाले पूर्वांचल के गाँधी के रूप में देखते थे….और प्यार से बाबूजी कहते थे…
पारसनाथ यादव जी के जाने के बाद अभी भी उनके चाहने वाले , उनके समर्थक उनके आवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आज उनके जौनपुर आवास पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ,समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा०रामकरन निर्मल ने जौनपुर पहुंचकर दिवंगत सपा संस्थापक सदस्य, पूर्व मंत्री एवं विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव ‘बाबुजी’ के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर पारसनाथ यादव जी के सुपुत्र ,सपा नेता लकी यादव से मिलकर ढांढस बंधाया। छात्रसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिह देव ने कहा कि बाबू जी हम सभी के अभिवावक थे , उन्होंने जीवन पर्यन्त शोषितों वंचितों के लिए संघर्ष किया , उनका जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है, युवजनसभा अध्यक्ष अरबिंद गिरी ने कहा हम उनके विचारों पर चलते हुये समाजवादी विचारधारा को मजबूत करेंगे इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव , राष्ट्रीय महासचिव-पिछडा जन विकास सेवा संस्थान आरबी यादव और अतुल सिंह समेत तमाम सपाई उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :