यूपी के इस जिले में लगे पाकिस्तान के झंडे, पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के मुख्य मार्ग रामघाट रोड से मीनाक्षी पुल पर उतरते ही दुबे के पड़ाव चौक पर पाकिस्तान के झंडे (Pakistan’s flag) वाले पोस्टर लगाए गए हैं। हालाँकि ये पोस्टर किसने लगाए हैं ये पता नहीं चला है। 

बाद में पता चला कि ये पोस्टर एक संगठन के सदस्यों ने लगाए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में एक मंदिर तोड़ दिया गया है उसके विरोध में ही संगठन के लोगों ने यह पोस्टर लगाए हैं। इस संदर्भ में जब पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई।

आपको बता दें कि  हिन्दुओं के साथ भेदभाव की एक और खौफनाक तस्वीर सामने आई थी। यहां के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र स्थित एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, मंदिर में ये तोड़फोड़ स्थानीय मौलवियों की अगुआई में सैकड़ों की संख्या में पहुंची उन्मादी भीड़ द्वारा किया जा रहा है. इतना ही नहीं मंदिर में न सिर्फ तोड़फोड़ की गई बल्कि आगजनी भी की गई।

भारत ने की थी निंदा

मिली सूचना के अनुसार, मामले में अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई की है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद भारत की ओर से इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि, ‘ये घटना बताने के लिए काफी है कि पाकिस्तान में किस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।

Related Articles

Back to top button