सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना के दो जवान शहीद

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले में पाक सेना ने फायरिंग की जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए.

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले में पाक सेना ने फायरिंग की जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान की तरफ से की गई इस फायरिंग में पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रहे सेना के दो जवान प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी ने सीजफायर किया. इस सीजफायर में पाकिस्तान आर्मी की तरफ से फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवान नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह की मौत हो गई. पहले दोनों जवान फायरिंग में घायल हो गए, बाद में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद

इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सेना के जेसीओ शहीद हो गए जबकि एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया. पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी की जानकारी अधिकारियों ने दी है.

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया. दोपहर करीब 1.30 बजे गोलीबारी में जेसीओ घायल हो गए थे और उन्हें एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. नागरिक मोहम्मद राशिद को उपचार के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button