पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC के पांच टूर्नामेंट की करेगा मेजबानी, शेड्यूल जारी कर दी सूचना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)आने वाले सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) के पांच अलग-अलग टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने के लिए बोली लगाएगा. दरअसल, आईसीसी ने 2024 से 2031 तक के अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम का शेड्यूल जारी किया है.
पीसीबी के सूत्र ने बताया कि आईसीसी ने अपने सदस्य देशों से ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (टूर्नामेंट आयोजित करने की दिलचस्पी)’ की मांग की है। एक बार बोर्ड अपनी निविदा जमा कर दें, तो आईसीसी की एक स्वतंत्र समिति इस साल दिसंबर में उसका आकलन करेगी और अगले इस पर अंतिम फैसला लेगी।
इसमें पुरुषों का टी20 और वनडे विश्व कप खेला जाएगा और फिर से चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा. सूत्र के मुताबिक, पीसीबी ने टी20 विश्व कप के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है.
पाकिस्तान पहले ही कुछ आईसीसी आयोजनों की संयुक्त रूप से मेजबानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर चुका है। लगभग 10 वर्षों के बाद 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :