पाकिस्तान की एयरलाइंस पर 188 देशों में लग सकता है बैन…

पाकिस्तान से संचालित एयरलाइंस पर 188 देशों में उड़ान भरने पर बैन लग सकता है।

पाकिस्तान से संचालित एयरलाइंस पर 188 देशों में उड़ान भरने पर बैन लग सकता है। यह बैन पायलट लाइसेंस घोटाला और इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का पालन ना होने के कारण लग सकता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है।

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

ये देश लगा चुके हैं बैन
इससे पहले, लाइसेंस घोटाले के मद्देनजर ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की उड़ानों पर बैन लगा चुके हैं। बता दें कि अगस्त में यह बात सामने आई थी कि पाकिस्तान के 262 पायलटों ने फर्जी कागजातों के जरिए लाइसेंस प्राप्त किया था।

जारी की थी चेतावनी
लाइसेंस घोटाला सामने आने के बाद ICAO ने अपने अपनी 12वीं बैठक में सदस्य देशों की सुरक्षा चिंताओं के लिए एक मैकेनिज्म को मंजूरी दी थी। इसके बाद संगठन ने सुरक्षा के मुद्दे पर पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (PCAA) को गंभीर चेतावनी जारी की थी। तीन नवंबर को भेजे अपने पत्र में ICAO ने कहा है कि PCAA पायलट लाइसेंसिंग और प्रशिक्षण से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने में विफल रहा है।

पाकिस्तान एविएशन इंडस्ट्री पर आपदा के समान होगा बैन

बैन की चेतावनी के बाद पाकिस्तान एयरलाइंस पायलट्स एसोसिएशन (Palpa) के प्रवक्ता का कहना है कि इसका परिणाम काफी गंभीर होगा। यदि बैन लागू होता है तो यह पाकिस्तान की एविएशन इंडस्ट्री पर आपदा के समान होगा। प्रवक्ता ने कहा कि Palpa इस मुद्दे को जून 2020 से लगातार उठा रहा है लेकिन दुर्भाग्यवश संबंधित अथॉरिटी इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।

 

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button