पाक क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा ‘अलविदा’, पठान ने दिया ऐसा बयान…
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खराब बर्ताव को अपनी रिटायरमेंट की वजह बताई है। आमिर की गिनती पाकिस्तान की सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में की जाती थी और उन्होंने 2009 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आमिर के अचानक रिटायरमेंट से दुखी दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर उनके बारे में एक खास मैसेज लिखा। पठान ने आमिर के संन्यास पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस इंसान का हाल में ही संपंन हुई लंका प्रीमियर लीग में सामना किया था, जरूर कहूंगा कि उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है। उन्होंने कहा, आमिर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। वह अपने भविष्य में अच्छा करें।
गौर हो कि आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। आमिर ने खेल के तीनों प्रारूपों में 259 विकेट लिए। आमिर ने 2009 टी20 विश्व कप के दौरान अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। हालांकि 2010 में वह स्पाॅट फिक्सिंग मामले में फंस गए थे जिस कारण उन पर 5 साल का प्रतिबंध लग गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :