अलीगढ़: सरसों का तेल निकालते समय स्पेलर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, घर मे मचा कोहराम

सरसों का तेल निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे ने एक जिंदगी को मौत के आगोश में सुला दिया। वहीं मौत की सूचना पर घर मे चीख पुकार सुरु हो गई। हसते खेलते परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल हो गया।

सरसों का तेल निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे ने एक जिंदगी को मौत के आगोश में सुला दिया। वहीं मौत की सूचना पर घर मे चीख पुकार सुरु हो गई। हसते खेलते परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। इगलास के गांव गोरई में स्पेलर से तेल निकालने के दौरान महिला (woman) का हाथ स्पेलर मे आने से उखड़ने से उसकी मौत हो गई।

ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव वांस सुदामा निवासी चोबसिंह ने अपने खेत पर मकान बना कर सरसों के तेल के कारोबार के लिए करीब दो वर्ष पूर्व स्पेलर लगाया था। जिसको परिवार की महिलाएं  (woman) भी चलाने में मदद करतीं थी। सोमवार की दोपहर पत्नी रज्जो देवी गांव के ही रवेंद्र सिंह की सरसों के तेल निकाल रही थी । लोगों के मुताबिक स्पेलर में जहां से खल निकलती है वहां कचड़ा आने के कारण खल आना रुक गया।

जिसे महिला (woman)  हाथ डाल कर साफ करने की कोशिश कर रही थी। हाथ मे कड़ा होने के कारण उसमे फस गया और स्पेलर ने हाथ को खींच लिया महिला की चीख निकने पर वही मौजूद रवेंद्र और योगेंद्र सिंह ने स्पेलर को बंद कर दिया। लेकिन तब तक महिला के हाथ के परखच्चे उड़ गए और हाथ धड़ से अलग हो गया स्वजन घायल अवस्था मे हॉस्पिटल ले जाने लगे तो कुछ दूरी चलने पर ही महिला ने दम तोड़ दिया इस तरह की दर्द भरी घटना से पूरे गांव में सन्नटा पसरा हुआ है।

ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button