लखनऊ: लोहिया कोरोना अस्पताल में लगा ऑक्सीजन टैंक

कोरोनावायरस मरीजों को ऑक्सीजन के संकट से जूझना नहीं होगा। इसके लिए शहर के लेवल-टू, लेवल-थ्री कोविड अस्पतालों में सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है।

लखनऊ। कोरोनावायरस मरीजों को ऑक्सीजन के संकट से जूझना नहीं होगा। इसके लिए शहर के लेवल-टू, लेवल-थ्री कोविड अस्पतालों में सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। केजीएमयू के बाद अब लोहिया (Lohia ) संस्थान के कोविड अस्पताल में भी लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लग गया है। वहीं, पीजीआइ कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लगाने का काम चल रहा है।

जल्द ही सभी बेड पर मरीज भर्ती करने की योजना

लोहिया संस्थान का शहीद पथ पर कोविड अस्पताल है। इसमें 200 बेड की क्षमता है। अभी 133 बेड पर कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी बेड पर मरीज भर्ती करने की योजना है।

ये भी पढ़ें – इस खबर को पढ़ने के बाद लखनऊ की इन जगहों में जाने से पहले सौ बार सोचेंगे आप, पढ़े आखिर क्यों

इसके लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछ गई है। 20 हजार लीटर का लिक्वि‍ड ऑक्सीजन टैंक लग गया है। ऐसे में एचडीयू-आइसीयू के 60 बेड से बढ़कर 150 बेड हो जाएंगे। गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी।

150 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक, 14 से 16 दिसंबर के बीच ऑक्सीजन टैंक का उद् घाटन प्रस्तावित है। अभी रोजाना 150 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है। साथ ही 200 ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप रखा जा रहा है। ऐसे में सिलेंडर भराने का झंझट खत्म होगा।

Related Articles

Back to top button