अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट,कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन के लिए पड़ा था भटकना

अलीगढ़ में कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में लगाएं गए ऑक्सीजन प्लांट की अब देख रेख की तैयारी की जा रही है

अलीगढ़ में कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में लगाएं गए ऑक्सीजन प्लांट की अब देख रेख की तैयारी की जा रही है। दूसरी लहर में मरीजों को आक्सीजन की किल्लत झेलनी पड़ी थी। कोरोना के समय अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को ऑक्सीजन के लिए दर-दर की ठोकरें खाते हुए भटकना पड़ा था। यदि अब कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उस दौरान जनपद में आक्सीजन की किल्लत न हो इसके लिए आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं।

प्लांट स्थापित करने के लिए जिला अस्पताल समेत जनपद के पांच सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों को चिह्नित किया गया था। जिला अस्पताल और चार सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों में प्लांट स्थापित होकर शुरू हो चुके हैं। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में खुले आसमान के नीचे लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट को अब धूप से बचाने और उसका रखरखाव ठीक रखने के लिए नगर पालिका खैर के चेयरमैन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के चारों तरफ से टीन शेड लगाने का कार्य कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के कस्बा खैर नगर पालिका के चेयरमैन संजीव अग्रवाल और बिंटू भैया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो की मदद के लिए, लगभग 20 लाख रुपए का ओक्सीजन प्लांट लगवाया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घर में लगवाए गए ऑक्सीजन प्लांट के बाद ऑक्सीजन प्लांट को धूप से बचाने के लिए टीनसेड की व्यवस्था कराई गई। जिससे की आगे आने वाले लम्बे समय तक ओक्सीजन प्लांट चल सके। इसके साथ ही इस ओक्सीजन प्लांट से ग्रामीण क्षेत्रों से गंभीर बीमारी के दौरान इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीज भी इसका फायदा आसानी से ले सकेंगे।

 

Related Articles

Back to top button