कैसे करें सीबीएसई फिजिक्स का पेपर की तैयारी
इस समय सीबीएसई की परीक्षा चल रही है। दो मार्च को फिजिक्स का पेपर होना है। कुल पेपर 70 नंबर का है। इस पेपर में सेक्शन A, B, C और D कुल 4 सेक्शन होते है। A में 1 नबंर के 20 सवाल होते हैं । सेक्शन B में 2 नंबर के 7 सवाल होते हैं. सेक्शन C में 3 नंबर वाले 7 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, सेक्शन D में 5 नंबर वाले 3 सवाल होते हैं।पेपर में कोई च्वॉइस नहीं होती है।आइये जानते हैं आखिरी समय में इस विषय की तैयारी कैसे करें।
आखिरी समय में इस तरह से करें फिजिक्स पेपर की तैयारी
1. छात्रों को चैप्टर के रिवीजन करते समय उसके फंडामेंटल और बेसिक कॉन्सेप्ट पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
2. छात्रों को जरुरी पाठ को एक बार पढ़ लेना चाहिए। पीछले साल के पेपर को एक बार देख लेना चाहिए
3. स्टडेंट्स को फॉर्मूले पर अधिक ध्यान देना चाहिए। जिससे कि जब जरूरत हो तब इन्हें आसानी से अप्लाई किया जा सके।
4. स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रिसिटी में लेबल्ड सर्किट डायग्राम और ऑप्टिक्स में रे डायग्राम बनाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
5. परीक्षा को लेकर छात्रों को अपने मन से डर खत्म करने के लिए स्टूडेंट्स सैंपल पेपर सॉल्व करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :