Merry Christmas 2020: घर पर ऐसे बनाएं प्लम केक, जानें पूरी रेसिपी
क्रिसमस आते ही आंखों के सामने सैंटा क्लॉज, चॉकलेट और केक नजर आने लगता है।
क्रिसमस आते ही आंखों के सामने सैंटा क्लॉज, चॉकलेट और केक नजर आने लगता है। बच्चों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह रहता है। इस त्योहार पर बनाई जाने वाली ट्रेडिशनल डिश है- प्लम केक। क्रिसमस के मौके पर प्लम केक जरूर बनाया जाता है। तो आज आपको बताएंगे टेस्टी प्लम केक घर पर तैयार करने की रेसिपी-
ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….
ऐसे बनाएं प्लम केक
बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 325 डिग्री पर प्रीहीट करें
अब चीनी और बटर को अच्छे से मिक्स करें
इसके बाद किसी दूसरे बर्तन में अंडे और लेमेन जेस्ट को अच्छे से फेंटें
फिर बटर वाली कटोरी में मैदा और बेकिंग पाउडर मिलाएं अब एक पैन में बटर की ग्रीसिंग करें और उसमें मैदा और बेकिंग सोडा के मिश्रण को फैला दें
इतना करने के बाद ऊपर से बटर वाला प्लम स्लाइस सजाएं इसके बाद ठंडा करके नट्स के साथ सर्व करें
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :