दयपुर हत्याकांड को लेकर अमेठी में भी दिखा आक्रोश, हत्यारो को फांसी देने की उठी मांग
उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की जघन हत्या का विरोध करते हुए आतंकवाद का पुतला फूका और कन्हैयालाल के आरोपियों को फसी देने की मांग की ।
अमेठी : राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े नृशंस हत्या के विरोध में एबीवीपी व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जाहिर की है। संगठन के लोगों ने मुसाफिरखाना तहसील गेट के सामने आतंकवाद का पुतला दहन कर आरोपितों को फांसी दिए जाने की मांग की है। अमेठी जनपद के मुसाफिर खाना तहसील मुख्यालय के करीब गेट के पास एबीवीपी कार्यकर्ता व विस्व हिंदू परिषद संगठन के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की जघन हत्या का विरोध करते हुए आतंकवाद का पुतला फूका और कन्हैयालाल के आरोपियों को फांसी देने की मांग की ।
हत्यारो को फांसी की सजा मिलनी चाहिए
आपको बता दें कि बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर नारेबाजी की और हत्यारो को फांसी देने की मांग की वही एबीवीपी कार्यकर्ता राहुल कौशल ने कहा कि कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की गई है हत्यारो को फांसी की सजा मिलनी चाहिए जिससे देश में फिर से इस तरह का जघन अपराध करने के बारे में कोई न सोचें। वही संजय तिवारी ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए और इन हत्यारों के पीछे जो भी हो उसको भी गिरफ्तार करना चाहिए और ऐसे लोगों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए ।
रिपोर्ट-हंसराज सिंह अमेठी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :