लखनऊ : आगरा एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी आऊटर रिंग रोड
राजधानी लखनऊ के भीतर यातायात का दबाव कम करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आगरा एक्सप्रेस वे को आउटर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा।
राजधानी लखनऊ के भीतर यातायात का दबाव कम करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आगरा एक्सप्रेस वे को आउटर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। जिससे रोज लाखों वाहनों का राजधानी में दबाव कम होगा। सुल्तानपुर रोड के पास आउटर रिंग रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए क्लोवर लीव फ्लाइओवर बनेगा जिससे एक्सप्रेस वे का लिंक होगा।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है? देखते हैं कितने लोग होते है पास
इसी प्रकार काकोरी के पास आउटर रिंग रोड को सीधे आगरा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इसके बाद दोनों ही एक्सप्रेस वे से आउटर रिंग रोड सीधे लिंक हो जाएगा। दोनों एक्सप्रेस वे राज्य सरकार के हैं और आउटर रिंग रोड एनएचएआई का है। ये 104 किमी लंबा रिंग रोड है जो कि कुर्सी रोड से शुरू होकर वापस कुर्सी रोड पर ही समाप्त होगा। जिस पर लगभग पांच हजार करोड़ की लागत आ रही है और साल 2021 दिसंबर तक ये तैयार हो जाएगा।
एक्सप्रेस वे का काम पूरा होते ही बन जाएंगे लिंक रोड
इस मामले पर केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि दोनों एक्सप्रेस वे आउटर रिंग रोड से कनेक्ट होंगे। जिससे कि कम से कम दो से तीन लाख वाहन शहर के अंदर नहीं आएंगे। जैसे ही एक्सप्रेस वे का काम पूरा होगा तो दूसरी ओर लिंक रोड भी बन जाएंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :