ओसामा के चाचा को प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार

देश में आतंकी मॉड्यूल की पोल खुलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हुमैद उर रहमान की तलाश कर रही थी, जिसे शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है।

देश में आतंकी मॉड्यूल की पोल खुलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हुमैद उर रहमान की तलाश कर रही थी, जिसे शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस और अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। इस पूरे खुलासे की जानकारी यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रयागराज की करैली पुलिस को दिया था। जिसके आधार पर प्रयागराज पुलिस ने हुमैद उर रहमान को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रहमान दिल्ली से पकड़े गए ओसामा का चाचा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ट्रेनिंग पर भेजे गए जीशान को रेडेक्लाइज करने का काम हुमैद उर रहमान ने ही किया था। लखनऊ से पकड़ा गया आमिर भी हुमैद उर रहमान के संपर्क के बाद इस नेक्सस में शामिल हुआ था। हुमैद उर रहमान आमिर बेग की बहन का ससुर है।

आईबी के इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी जांच पड़ताल आगे बढ़ाई थी। isi गेंग और अंडरवर्ल्ड के इस मॉड्यूल की पहली कड़ी दिल्ली के ओखला में मिली थी। जिसके बाद हुमैद उर रहमान का भजीता ओसामा का नाम सामने आया था। ओसामा की मदद से अब स्पेशल सेल के हाथ कई सुराग लग रहे हैं, जिसमें कई नाम सेल के हाथ लग चुके हैं।

वहीं प्रयागराज जिले में ही एक और संदिग्ध आतंकी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. शाहरुख नाम के संदिग्ध ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस के सामने सरेंडर करने का दावा किया है. शाहरुख ही वह शख्स है जिसके पोल्ट्री फॉर्म से एटीएस और दिल्ली पुलिस को ied बरामद हुआ था. शाहरुख का दावा है कि ied उसे एक दिन पहले ही गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी जीशान ने रखने के लिए दिया था. जीशान ने उसे बहुत एहतियात के साथ पोल्ट्री फॉर्म में रखने के लिए दिया था. अगले दिन जीशान की निशानदेही पर एटीएस और दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर शाहरुख के पोल्ट्री फार्म से ही आईईडी बरामद की थी. बरामद विसफोटक को बम डिस्पोजल स्क्वायड के जरिए डिस्पोज किया गया था.

Related Articles

Back to top button