Orleans Open में देखने को मिला भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, मुकाबले से हटी इंडोनेशियाई जोड़ी

भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी यहां चल रहे ऑर्लियंस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं है। अश्विनी और सिक्की को दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की फेबरियाना कुसुमा और अमालिया प्रातिवी के खिलाफ मुकाबले में बाई मिला जिसके बाद इन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

अश्विनी और सिक्की को दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की फेबरियाना कुसुमा और अमालिया प्रातिवी के खिलाफ मुकाबले में बाई मिला जिसके बाद इन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अश्विनी और सिक्की ने बुधवार को डेनमार्क की एमैली मगेलुंड और फ्रेजा रावन को 21-9, 17-21, 21-19 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई थी.

विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बताया कि एक खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंडोनेशिया की महिला डबल्स जोड़ी हट गई. बीडल्यूएफ ने कहा, ‘खिलाड़ी को होटल के कमरे में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. वह अपनी डबल्स खिलाड़ी के साथ काफी करीब थी जिसके बाद उनकी जोड़ीदार को भी अलग कमरे में क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है.’

Related Articles

Back to top button