मथुरा : वृन्दावन में बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे मन्दिर परिसर में बदमाशों का तांडव, सुरक्षा गार्डो को बंधक बनाया

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मथुरा में बेखौफ बदमाशों ने एक बंदूक लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। बदमाशों ने वृन्दावन में बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे मन्दिर परिसर में धावा बोलकर वहां लगे सुरक्षा गार्डो को बंधक बनाया और उसके बाद मारपीट करते हुए उनकी बन्दूक लूट ली।वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मथुरा थाना वृन्दावन इलाके में शनिवार की देर रात करीब 2 बजे लगभग 20 बदमाशों ने अक्षय पात्र में बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे मन्दिर चन्द्रोदय की निर्माणधीन साइट पर धावा बोलते हुए गार्डो को बंधक बना लिया। बदमाशों ने गार्डो को बंधक बनाने के बाद उनके साथ मारपीट करते हुए एक गार्ड की एक नली बंदूक को लूट लिया।इसके बाद बदमाश मौके से कुछ वायरिंग आदि सामान को भी लूट ले गए। बेखौफ बदमाश निर्माणधीन चन्द्रोदय मन्दिर के पीछे जंगल के रास्ते घुसे थे।

दीवार फांदकर अंदर घुसे बदमाशों का सामना गार्ड लालजी यादव पुत्र रामजस यादव निवासी बिहार व गीतो उर्फ गीतम पुत्र नवल सिंह से हुआ जहाँ गीतम पर एक नली बन्दूक थी। गीतम ने जब बन्दूक चलानी चाही तभी बदमाशों ने गीतम के सर पर लोहे की सरिया से वार कर बन्दूक को लूट लिया।वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल गार्ड गीतम ने बताया कि रात में करीब 20 से 25 बदमाश आये और उनके साथ मारपीट कर बन्दूक के अलावा बिजली की वायरिंग आदि सामान लूट ले गए। गीतम ने बताया कि वह मांट स्थित अक्षय पात्र ब्रांच पर तैनात था। शनिवार की रात एक गार्ड के छुट्टी होने पर उसे ड्यूटी पर चन्द्रोदय मन्दिर परिसर में बुलाया गया था।

वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है और जल्द ही मामले के खुलासे के लिए बोला है |

रिपोर्ट – अमित शर्मा

Related Articles

Back to top button