मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘रन फ़ॉर वोट’ कार्यक्रम का आयोजन

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जगह जगह पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट कर सके।

महाराजगंज :आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जगह जगह पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट कर सके। इसी क्रम में जनपद के स्टेडियम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा “रन फ़ॉर वोट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रों हिस्सा लिया। आपको बता दें जनपद में 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होना है। जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद बनी हुई है। वोटिंग की प्रकिया ज्यादा से ज्यादा हो इसका भी लिहाजा ध्यान दिया जा रहा है।

जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों सोरों से चलाया जा रहा है। स्कूली बच्चों द्वारा भी इस अभियान को आगे बढ़ाने व लोगो जागरूक करने के लिए बखूबी प्रयास किया जा रहे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने “रन फ़ॉर वोट” कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सभी बच्चों व उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सत प्रतिशत वोट डलवाने के लिए लोगो को जगरूक व अपने घरों से निकलकर वोट करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे। जिसमे हम सभी लोगो के बीच कार्यक्रम कर रहे है। लोगों से बात कर रहे है। साथ ही चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील भी कर रहे है। “रन फ़ॉर वोट” कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बाइट जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार महराजगंज

Related Articles

Back to top button