सुल्तानपुर: प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस विजय सेना निर्माण हेतु प्रशिक्षण से पराक्रम नामक एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जिले में आयोजन होने जा रहा है।

आगामी शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस विजय सेना निर्माण हेतु प्रशिक्षण से पराक्रम नामक एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जिले में आयोजन होने जा रहा है । बुधवार को प्रदेश सचिव व जिले के प्रभारी मोहम्मद अनीस खा ने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्षों की तैयारी बैठक बुलाई ।

बताते चलें कि जिला अध्यक्ष राणा ने कहा आगामी शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों , प्रदेश कमेटी के सदस्य , सभी ब्लॉक अध्यक्ष , न्याय पंचायत अध्यक्ष , नगर पंचायत के अध्यक्ष , फ्रंटल संगठनों के जिला व शहर अध्यक्ष , शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी , सभी वार्डों के अध्यक्षों की एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है । प्रशिक्षण हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ट्रेनर जिले में पहुंचेंगे । उक्त कार्यक्रम के लिए स्थानीय शालीमार गेस्ट हाउस आरक्षित कराया गया है । प्रशिक्षण लेने वाले सभी नेताओं से गुरुवार की शाम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया ।

तो वही जिला अध्यक्ष राणा ने कहा कि यहां कार्यकर्ताओं के रहने , भोजन व नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी । यहां 8:00 बजे से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो जाएगा । प्रशिक्षण में वीडियो प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी भी कार्यक्रम में अपना मार्गदर्शन देगी । पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी , उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी एवं मंडल के प्रभारी विवेकानंद पाठक अपने विचार रखेंगे । ट्रेनिंग टीम गुरुवार शाम तक जिले में पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई ।

जिले के लगभग 300 कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे । कांग्रेश उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव को सभी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ न्याय पंचायत अध्यक्षों को सूचना देने व समय से पहुंचने के लिए अधिकृत किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक , योगेश सिंह , सिराज अहमद भोला , कंचन सिंह , रेनू श्रीवास्तव , हरीश त्रिपाठी , विजयपाल , शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन , राजदेव शुक्ल ,जनार्दन शुक्ला अतिउल्ला अंसारी , इमरान अहमद मोनू , डॉक्टर देवेंद्र तिवारी , शक्ति प्रसाद तिवारी , चंद्रभान सिंह , देवव्रत यादव , पवन मिश्रा , राजेंद्र पांडे विभु , नंदलाल मौर्या , अमित कुमार सिंह , शुशील मिश्रा समेत दर्जनों लोग शामिल रहे ।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button