सुल्तानपुर: मासूमों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर चला पुलिस का चाबुक
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला की अगुवाई में शहर में अभियान चला।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला की अगुवाई में शहर में अभियान (campaign) चला।
नगर कोतवाल भुपेन्द्र सिंह ने चलाया अभियान,भिक्षा वृत्ति कर रहे नाबिलग 12 मासूमो को लाया गया कोतवाली,जानकर सूत्रों की माने तो इनके हाथ मे कटोरा देकर करवाई जाती थी।
मासूमों के भविष्य साथ हो रहे खिलवाड़ को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं
भिक्षा वृत्ति,शहर के प्रमुख चौराहों बस अड्डे आदि स्थानों पर ये बच्चे करते थे भिक्षा वृत्ति,सूत्र तो यहां तक बताते है कि इन मासूम बच्चो को भिक्षा वृत्ति के लिए दी जाती है ट्रेनिंग नगर कोतवाल भुपेन्द्र सिंह ने कहा मासूमो के भविष्य साथ हो रहे खिलवाड़ को किसी भी दशा में नही बर्दाश्त किया जाएगा।
भिक्षा वृत्ति करवाने वालो में हड़कंप मच गया है
नगर कोतवाली लाए गये सभी बच्चो का मेडिकल परीक्षण करवा कर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। इन सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य,पढ़ाई लिखाई प्राथमिकता होगी। फिलहाल अब जिला बाल संरक्षण इकाई इन सभी बच्चो के परिवारों का सामाजिक सर्वे कर नियमानुसार घर पर रहने पढ़ाई लिखाई पर बल देगी। भिक्षा वृत्ति करवाने वालो में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट- सुलतानपुर से संतोष पांडेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :