लखनऊ/कानपुर : त्कालीन एसएसपी अनंतदेव के मोस्ट वांटेड विकास दुबे के साथ कनेक्शन की जाँच करने के दिए गए आदेश

लखनऊ/कानपुर : अनंतदेव पर जांच के आदेश दिए गए, एडीजी कानपुर जेएन सिंह जांच करेंगे, अनंतदेव के विकास कनेक्शन की जांच होगी, त्कालीन एसएसपी अनंतदेव पर शिकंजा।

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में 3 जुलाई की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना ने पुलिस महकमे की चूलें हिला कर रख दी है। घटना के 72 घंटे बाद भी मास्टरमाइंड विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसी बीच कानपुर कांड में शहीद सीओ देवेंद्र सिंह की एक चिट्ठी सामने आई है। जिसमें चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी और मास्टरमाइंड विकास दुबे की मिलीभगत का आरोप है। वहीं तत्कालनी एसएसपी अनंत देव सिंह पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।

डीआईजी अनंत देव के मामले में जांच के हुए आदेश. पूरे मामले की डीजीपी मुख्यालय ने दिए जांच के आदेश. डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्र द्वारा लिखी गयी चिट्ठी का खुलासा होने के बाद हुए जांच के आदेश. अनंत देव को कानपुर एसएसपी रहते डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्र ने लिखा था पत्र.

कानपुर कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के खिलाफ कार्यवाई करने को लेकर शहीद देवेंद्र मिश्र ने अनंत देव को लिखा था पत्र. चौबे पुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी की शिकायत को लेकर भी देवेंद्र ने कानपुर के एसएसपी रहे अनंत देव को लिखा था पत्र.

डीजीपी को जांच रिपोर्ट आने का इंतजार. रिपोर्ट आने के बाद अनंत देव पर हो सकती है कार्यवाई. मौजूदा समय अनंत देव डीआईजी एसटीएफ है।

बताया जा रहा है, डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा ने तत्कालनी एसएसपी अनंत देव सिंह के पास गैंगस्टर विकास दुबे से थाने की मिलीभगत की रिपोर्ट सबूत के साथ भेजी थी। उसके बाद भी कोई एक्शन न लेने और विनय तिवारी और पूरे थाने को संरक्षण देने का आरोप है। वर्तमान में अनंत देव सिंह एसटीएफ के डीआईजी पोस्ट पर तैनात हैं। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद अनंतदेव की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button