विधायक राकेश सिंह बघेल पर कोविड-19 उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने का आदेश
यूपी के संत कबीर नगर जिले में मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंह बघेल पर कोविड-19 उल्लंघन में कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश।
यूपी के संत कबीर नगर जिले में मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंह बघेल पर कोविड-19 उल्लंघन में कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश। इसी मामले में सीएमओ हरगोविंद सिंह पर भी मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
लोक संपत्ति की क्षति अधिनियम के तहत बखिरा थाने में केस दर्ज हुआ था
दरअसल पूरा मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल विधानसभा सभा क्षेत्र के राकेश सिंह बघेल से जुड़ा हुआ है वर्ष 2010 में हत्या के प्रयास और लोक संपत्ति की क्षति अधिनियम के तहत बखिरा थाने में केस दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें – दुल्हन बनकर दूल्हे का कर रही थी इंतज़ार और फिर हुआ कुछ ऐसा….
विधायक कोविड-19 से संक्रमित है
इसी मामले में न्यायाधीश एमपी एम एल ए की कोर्ट में मामला चल रहा था उसी मामले में 9 अक्टूबर 2020 को विधायक राकेश बघेल ने अधिवक्ता की ओर से कोर्ट में हाजिरी माफी की प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि विधायक कोविड-19 से संक्रमित है जिसकी रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत भी की गई।
विधायक राकेश सिंह बघेल अपने घर पर मौजूद नहीं थे
जिसकी पुष्टि सीएमओ हरगोविंद सिंह ने की थी और उन्होंने बताया था कि विधायक को सेल्फ आइसोलेशन के लिए होम कोरंटिन किया गया है। वही होम आइसोलेशन क्वारटीइन के सदस्य डॉ विवेक कुमार श्रीवास्तव ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि होम आइसोलेशन की अवधि में विधायक राकेश सिंह बघेल अपने घर पर मौजूद नहीं थे।
ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
इन्हीं मामलों को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने सरकार द्वारा कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन में स्थानीय न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित करते हुए सी. एम. ओ. हरि गोविंद सिंह व मौजूदा बीजेपी विधायक मेहदावल राकेश सिंह बघेल पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वह इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा पत्र आया है जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :