विज्ञापन में तस्वीर इस्तेमाल करने को लेकर विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने विज्ञापन में कथित तौर पर कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर इस्तेमाल करने को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने विज्ञापन(advertise) में कथित तौर पर कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर इस्तेमाल करने को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। एक इंग्लिस अखबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘बदलती यूपी’ थीम पर एक विज्ञापन(advertise) प्रकाशित हुआ। इस विज्ञापन में जो फ्लाईओवर दिखाया गया वो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश का न होकर कोलकाता का ‘मां फ्लाईओवर’ है। इस बात को लेकर अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, संजय सिंह, श्रीनिवास बीवी समेत कई राजनेता उत्तर प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर अकांउट पर योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि भाजपा ने अभी तक तो सपा की सरकार के कामों को ही अपना बता-बता के झूठा प्रचार कर रही थी पर अब तो झूठ की हद ही हो गई है जब वो कोलकाता की तस्वीर को अपने विकास की तस्वीर बता रही है। अखिलेश ने तो यहां तक कह दिए की भाजपा को ‘झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतरराष्ट्रीय संस्थान’ खोल लेना चाहिए।
वहीं यूपी चुनावों में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘ऐसा विकास न सुना होगा न देखा होगा। कलकत्ता का फ़्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आए हमारे CM आदित्यनाथ जी। भले ही विज्ञापन में ले आए लेकिन लाए तो।’
ये भी पढ़े- बहराइच : फिर दोहरे हत्याकांड से दहला बहराइच, 24 घंटे में लगातार दूसरी घटना
तृणमूल कांग्रेस ने भी साधा निशाना-
पोस्टर में तस्वीरें कोलकाता की थी तो तृणमूल कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली थी TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने योगी आदित्यनाथ के विज्ञापन को ट्वीट करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘कोलकाता के मां फ्लाईओवर के साथ अपने यूपी के विज्ञापन में योगी। हमारे JWU मैरियट (होटल) और शानदार पीली टैक्सी। अपना मन बदलिए या कम से कम अपनी एड एजेंसी ही बदल लीजिए गुड्डू जी। अब इस ट्वीट के बाद मुझे नोएडा में अपने खिलाफ़ एफआईआर का इंतजार रहेगा।’
जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद ने योगी सरकार के विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है, ‘योगी आदित्यनाथ के लिए यूपी को बदलने का मतलब है ममता बनर्जी के नेतृत्व में बने बंगाल के इन्फ्रास्ट्रक्चर की तस्वीरों को चुराना और उन्हे इस्तेमाल करना। ऐसा लगता है कि ‘डबल इंजन मॉडल’ भाजपा के सबसे मजबूत राज्य में विफल हो गया है और अब सबके सामने इसका खुलासा भी हो गया।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :