लखनऊ : विकास कार्यों का श्रेय लेने में जुटा विपक्ष – बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को बीजेपी सरकार की विकास नीतियों को लोगों के बीच प्रभावशाली ढंग से पेश करने का आदेश दिया है
सीएम का कहना है की विपक्ष लगातार सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है। कुछ काम स्थानीय स्तर पर होते हैं,और वहाँ के लोगों के बीच सूचना का अभाव होने के कारण कुछ विपक्षी दल उसका श्रेय लेने की कोशिश में लगे हैं।
सोमवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा की विपक्षी दलों को दूसरों के कार्यों का श्रेय लेना बहुत अच्छे से आता है । उन्होंने मीडिया को बताया की विपक्षी दल भाजपा सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों का श्रेय लेने से पीछे नहीं हटते । कुछ काम स्थानीय स्तर पर होते हैं , और लोगों में सूचना का अभाव होता है जिसकी वजह से विपक्षी दल इसका फायदा उठाकर इसका श्रेय खुद ले लेते हैं । सीएम योगी ने विपक्ष पर ये आरोप लगते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे विफल करने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा की विपक्ष लगातार इसी प्रयास में रहता है अतः उन्होंने अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को आदेश देते हुए कहा की वो लोगों के बीच जाकर उनको सरकार के विकास कार्यों के बारे में अवगत करें ताकि लोगों को सही जानकारी हो ।
विपक्ष पर लगाए गए इन आरोपों का प्रमाण देते हुए सीएम ने कुछ विकास कार्यों का जिक्र किया जैसे की प्रधानमंत्री आवास योजना , जिसे किया तो उनकी सरकार ने है परंतु उसका श्रेय किसी और को ही मिल रहा। सीएम ने बताया की ये योजना हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने लागू की है लेकिन अगर गाँव के स्थानीय लोगों से पूछा जाए की उन्हें आवास किसने दिया तो वो ग्राम प्रधान का नाम लेंगे । जिन चीजों का श्रेय हमारी सरकार को जाना चाहिए उसका श्रेय किसी और को ही जा रहा है। इस लेहज़ से इन बातों को मद्दे नज़र रखते हुए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का ये फर्ज है की वो लोगों के बीच जा कर उन्मे जागरूकता फैलाए ।
कार्यकर्त्ता वोट बैंक बढ़ाने पर करें काम
अगले साल प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है और इस बीच सभी नेता फिर चाहे वो बीजेपी के हों या किसी अन्य पार्टी के वे सब अपने अपने वोट बैंक और अपनी सरकार की विकास नीति को लेकर लोगों के बीच उतर रहें हें । ऐसे में मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को बीजेपी सरकार की विकास नीतियों को लोगों के बीच प्रभावशाली ढंग से पेश करने का आदेश दिया है । इसी बीच सीएम ने कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा लाने के लिए और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कहा की रविवार को मुख्यमंत्री के संतकबीरनगर और कुशीनगर के दौरे के दौरान इतनी ज्यादा गर्मी और कार्यक्रम के देर से शुरू होने के बावजूद भी हजारों की भीड़ देखने को मिली । लोग काफी उत्साहित भी थे । ये सब बताते हुए उन्होंने कहा की लोग हमारी सरकार का समर्थन करते हैं और हमें चाहते भी हैं बस हमें उनके बीच उनकी उन्नति के लिए बनाई गई भाजपा की योजनाओं को पेश करना होगा और उन्हें अवगत भी करना होगा । इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की भाजपा सरकार हमेशा से देश का और देश के लोगों का भला करती आई है और आगे भी करती रहेगी ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :