सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन हरे निशान के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 513 अंक बढ़ा

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स (SENSEX) गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक बढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 513.84 अंक बढ़कर 41,129.98 पर कारोबार कर रहा था।

दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार शाम 6.15 से 7.15 बजे तक होगा। मुहूर्त कारोबार सत्र में किए जाने वाले सभी सौदों के साथ निपटान दायित्व होता है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के संस्थागत कारोबार प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे बेहद नजदीकी होने के बावजूद वॉल स्ट्रीट में लगातार तीसरे दिन तेजी है। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापार अब वैश्विक संकेतों के आधार पर मजबूत होते हुए दिख रहे हैं, और बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।

दिवाली मूहूर्त कारोबार के साथ ही हिंदुओं के नये संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है। माना जाता है कि मुहूर्त कारोबार से कारोबारियों को पूरे साल समृद्धि और धन- संपत्ति प्राप्त होती है। मूहूर्त कारोबार के बाद दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार 16 नवंबर को बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button