सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, बर्गर किंग में 20 फीसदी का अपर सर्किट

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और घरेलू आर्थिक संकेतकों में सुधार के चलते बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NIFTY) नई ऊचाइयों पर पहुंच गए। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 288.55 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 46,551.72 पर था, जबकि निफ्टी 82.70 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 13,650.55 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में 1094 शेयरों में तेजी और 250 में गिरावट आयी. निफ्टी पर बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में M&M, ONGC, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, नेस्ले शामिल रहे. मेटल और Auto सूचकांक में 1-1 फीसदी की बढ़त आयी है.

एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन जैस कई शेयर बीएसई पर अपने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गये. करीब 300 शेयरों में अपर सर्किट लगाना पड़ा, जिनमें बर्गर किंग भी शामिल है. बर्गर किंग में आज भी 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. यह बुधवार को 199 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को भी इसमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था.

बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया थोड़ा मजबूत दिखा है. आज रुपया 17 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 73.47 पर खुला. मंगलवार को यह 73.64 रुपये पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button