Geneva Open: दूसरे राउंड के मुकाबले में रोजर फेडरर को मिली हार, 2 महीने बाद क्ले कोर्ट पर फीकी रही वापसी

रोजर फेडरर का सामना जिनेवा ओपन टेनिस के दूसरे दौर में 75वीं रैंकिंग वाले पाब्लो एंडुजार से होगा, जिसने जोर्डन थॉम्पसन को पहले दौर में हराया। एंडुजार ने 6-0, 6-4 से जीत दर्ज की।

39 वर्षीय रोजर फेडरर का मंगलवार को स्पेन के पाब्लो एंदुजार से मुकाबला था. इस मैच से पहले ही उन्होंने अपनी फिटनेस पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था, ‘मुझे इस बात की फिक्र है कि मेरा खेल अभी किस स्तर पर है.

दो महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे फेडरर लय में नजर नहीं आए। उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। वह जिनेवा ओपन में अंतिम-16 के मैच में पाब्लो एंडुजार से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

स्पेन के पाब्लो ने फेडरर को पहले सेट में हराया इसके बाद वह वापसी करने में कामयाब रहे लेकिन तीसरा सेट गंवाया और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पाब्लो ने यह मुकाबला 6-4, 4-6, 6-4 से अपने नाम कर अगले दौर में जगह पक्की की।

खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और सभी का स्तर अच्छा है. मैं भी इसे हासिल करना चाहता हूं.’ फेडरर का कहना था कि अभ्यास में उनके लिए चीजें आसान रहीं लेकिन उन्हें अभी प्राइम फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ मैच खेलने की जरूरत है.’

उन्हें स्विट्जरलैंड में पिछली हार आठ साल पहले (27 अक्तूबर 2013 को) बासेल ओपन के फाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों मिली थी. स्पेन के पाब्लो ने पांचवीं बार शीर्ष दस में शुमार किसी खिलाड़ी को हराया.

Related Articles

Back to top button