कानपुर स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था : हैलेट अस्पताल में 4 पदों पर कार्यरत है सिर्फ एक महिला अधिकारी…

कानपुर ब्रेकिंग। हैलेट में 4 पदों पर एक महिला अधिकारी कार्यरत। प्रमुख चिक्तिसा अधीक्षक, वाइस प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, मेडिसिन हेड हैलेट समेत 4 पदों पर है तैनात।

जिसके चलते हैलेट में ज्यादातर कार्य पड़े है पेंडिंग:-

आखिर ऐसे हालातो में कोविद 19 कोरोना वायरस से आखिर कैसे लड़ा जायेगा। एक साथ 4 पदों को संम्भालने के कारण मरीजो की देखरेख और अन्य कार्यो में होती लेटलतीफी।

[yotuwp type=”videos” id=”w0yIWi6OleM” ]

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल के अनुसार सीनियर है इसलिए मेडिसिन का काम देख रही है, कोविद 19 के कारण शासन की तरफ से अस्थायी वाइस प्रिन्सिपल पड़ बनाया गया हैं जिस पर डॉ ऋचा गिरी को तैनात किया गया है

डॉ रिचा गिरी के पास परमानेंट प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का। पद है- प्राचार्य मेडिकल कॉलेज. जिस तरह से एक महिला डॉ पर इतने पद की जिम्मेदारी तो कैसे लड़े कोरोना से लड़ाई.

 

Related Articles

Back to top button