OnePlus 8T ने भारतीय मार्किट में दी दस्तक, लांच होते ही ग्राहकों के बीच बढ़ी डिमांड
OnePlus 8T मोबाइल इंडिया में 14 अक्टूबर को लांच हो चूका है, इससे एक दिन पहले iPhone 12 लांच हुआ. OnePlus 8T मोबाइल के बारे में आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि, स्मार्टफोन OnePlus 8T 5G नेटवर्क को स्पोर्ट करेगा और इसकी डिस्पले 120Hz AMOLED की होगी. वहीं बैटरी की बात करे तो इसमें 65 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ 4,500 MAh की बैटरी होगी.
चिपसेट: OnePlus 8T में स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ एड्रेनो 650 जीपीयू आता है। चिपसेट एक 7nm प्रक्रिया का उपयोग करके बनाया गया है और यह सबसे तेज प्रोसेसर में से एक है।
रैम: OnePlus 8T वेरिएंट के आधार पर 8GB या 12GB रैम के साथ आता है।
स्टोरेज: फोन 128GB या 256GB तेज UFS 3.1 स्टोरेज पेश करता है।
रियर कैमरे: OnePlus 8T एक क्वाड-कैमरा सेट-अप के साथ आता है, जिसमें सोनी IMX586 48-मेगापिक्सल सेंस है। लेंस OIS और EIS को भी सपोर्ट करता है। फोन में 123-डिग्री के एंगल के साथ 16-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। डिवाइस पर 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :