कोरोना से पंजाब में एक शख्स की मौत, जर्मनी से लौटा था भारत
Corona One person died – कोरोना सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना जाल फैल दिया है। अब तक कोरोना के से पूरे विश्व में लगभग आठ हजार नौ सौ पच्चीस लोगों कि मौत हो चुकी है।
आप को बता दें कि भारत में अब तक 151 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। कोरोना वायरस को सरकार ने महामारी घोषित कर दिया है। जितने भी कोरोना के संग्धिद है उनको सरकार निगरानी में लेकर उचित उपचार करा रही हैं।
हाल ही में पंजाब में जर्मनी से आयें शख्स की कोरोना वायरस से मौत। पंजाब में कोरोना से यह पहली मौत है। बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह जर्मनी से सात दिन वाया होकर इटली पहुंचा था। ये भी पढ़ेःकोरोना के चलते अगर आप बैठें हैं घर पर तो आने वाली इन वेब सीरीजों का लीजिये मज़ा
यह केस पंजाब के नवाशहर के गांब पाठलावा का है। जांच रिपोर्ट में कोरोना से मौत का खुलासा किया गया है। इससे मृतक के गांव मेें लोगों के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है।
आप को हम बताते चले कि विदेश में 276 भारतीय कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। ईरान में सबसे ज्यादा भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए है। जबकी यूएई में 12 व इटली में छह पॉजिटिव पाएं गए है। वहीं हांगकांग,कुवैत,रवांडा,व श्रीलंका में एक-एक भारतीय संक्रमित है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :