गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर पन्ना यादव एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का था इनामी

बहराइच. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब बहराइच से एक बड़ी खबर सामने आई है। 50 हजार का इनामी बदमाश पन्ना यादव को यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बताया जा रहा है, पन्ना यादव गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर एक लाख का इनाम था। हिस्ट्री शीटर पन्ना यादव के खिलाफ लखीमपुर खीरी,बाराबंकी,गोरखपुर, और आजमगढ़ जनपदों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक, पन्ना यादव के पास से देशी रायफल 315,एक देशी बंदूक 12 बोर,देशी पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है। हिस्ट्रीशीटर पन्ना यादव गोरखपुर का रहने वाला है। लेकिन वह बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गलकारा के अहिरनपुरवा में पहचान छुपाकर रह रहा था।

डिप्टी एसपी डीके शाही ने बताया कि अपराधी पन्ना यादव के विरुद्ध विभिन्न जिलों में 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। डिप्टी एसपी ने बताया कि आईजी जोन ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। मोबाइल फोन की लोकेशन से एसटीएफ को सूचना मिली। अपराधी गांव के बाहर एक मकान बनवा रहा था। वह पचीस दिन पूर्व गोरखपुर से आया था। वह गांव के बाहर नवनिर्मित मकान में अकेले था। एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। घर से चंद कदम दूरी पर वह धराशाई हुआ।

डिप्टी एसपी ने बताया कि अहिरनपुरवा निवासी बचऊ यादव की बेटी अंजू देवी से 10 वर्ष पूर्व उसने घरवालों की मर्जी के बगैर जबरन शादी की थी। उसके दो बेटे मयंक 8 वर्ष व वंश 2 वर्ष का है।

Related Articles

Back to top button