रायबरेली : एक दिन की डीएम ‘बिटिया’

उत्तरप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्र में शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित माहौल और प्रशासन के प्रति विश्वास दिलाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तरप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्र में शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित माहौल और प्रशासन के प्रति विश्वास दिलाने की कोशिश की जा रही है। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों में प्रशासन के प्रति व्यवहार और सोच को बदलने के लिए नित नए कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

मिशन शक्ति की इसी कड़ी में रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव द्वारा मीना मंच की पावर एंजिल मिताली विश्वकर्मा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा मिताली को 1 दिन की जिलाधिकारी बना कर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने लोगों में प्रशासन के प्रति बनी सोच को बदलने का प्रयास किया, साथ ही जो महिलाएं और बच्चियां प्रशासन से अपनी बात कहने में डरती हैं उनके भीतर विश्वास पैदा करने की कोशिश भी की है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ : देखिये अच्छे दिन की नयी रेट लिस्ट!!! हाय महंगाई ….डायन खाय जात है…

डीएम की कुर्सी पर बैठीं मिताली, सुनी लोगों के बात

रायबरेली डीएम कार्यालय मे आये फरियादी आज उस वक्त अचंभे में पड़ गए जब उन्हें जिलाधिकारी की कुर्सी पर कक्षा 8 की छात्रा मिताली विश्वकर्मा बैठी मिली और उसने उनकी फरियाद सुनी। मिशन शक्ति के तहत इस अभियान में इस बच्ची को एक घण्टे के लिए डीएम बनाया गया। एक दिन की डीएम बनी मिताली का मानना है कि यह दिन उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और गर्व का है, इसके लिए वह डीएम को धन्यवाद देती है। मिताली ने कहा, एक दिन मैं भी पढ़ाई करके डीएम बनकर देश सेवा करूंगी।

मिताली विश्वकर्मा, एक दिन की डीएम रायबरेली

वही मिशन शक्ति की निगरानी कर रहे रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव का कहना है कि इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को प्रशासन के प्रति बनी भ्रांति को दूर करना है। हमने पावर एंजल मिताली विश्वकर्मा को रायबरेली जिलाधिकारी बनाया जिससे कि वह अपने अनुभव अपने दोस्तों और महिलाओं के बीच में साझा करे और उसके मन मे आत्मबोध हो कि वह भी बड़ी जिम्मेदारी उठा सकती है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button